Search

अभिनंदन वर्धमान वीर चक्र से सम्मानित, मार गिराया था पाक का F-16 लड़ाकू विमान

NewDelhi : वायुसेना के विंग कमांडर रहे अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनंदन को इस सम्मान से नवाजा है. विंग कमांडर अभिनंदन ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के अगले ही दिन पाकिस्तान के F-16 विमान को उसी के घर में घुसकर मार गिराया था. अभिनंदन के अलावा अन्य वीरोम को भी सम्मान से नवाजा गया. उनमें कई ऐसे भी रहे , जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण भी न्यौछावर कर दिए.

तीसरा सबसे बड़ा सैन्य पुरस्कार है वीर चक्र

देश के वीरों को उनके पराक्रम के लिए कई पुरस्कार दिए जाते हैं. जिनमें परमवीर चक्र सबसे बड़ा होता है. उसके बाद महावीर चक्र और तीसरे नंबर पर वीर चक्र आतचा आता है. जिससे अभिनंदन को नवाजा गया है. वीर चक्र एक भारतीय युद्धकालीन सैन्य वीरता पुरस्कार है. देश में पहले वीर चक्र 1947 में दिया गया था. ये पुरस्कार अभिनंदन के अलावा अब तक 361 बार दिया जा चुका है. इसे भी पढ़ें - नक्सली">https://lagatar.in/naxalite-prashant-bose-sheela-marandi-and-others-sent-under-tight-security-to-hotwar-jail/">नक्सली

प्रशांत बोस, शीला मरांडी व अन्य को कड़ी सुरक्षा में भेजा गया होटवार जेल
https://twitter.com/ANI/status/1462665013454262274

मिग से मार गिराया था पाकिस्तानी विमान

यहां बता दें कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला किया था. इस फिदायीन हमले में भारत के 40 जवान शहीद हुए थे. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने 26-27 फरवरी की रात बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. पाकिस्तान में किये गये इस हवाई हमले में वहां के 300 से ज्यादा आतंकी मारे गये थे. जिसके बाद एयरस्ट्राइक के अगले दिनपाकिच्सान वायुसेना नो भारत में घुसके की कोशिश कि थी, जिसे भारतीय वायुसेना ने खदेड़ा था. उस दौरान वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान Mig-21 उड़ा रहे थे. उसी क्रम में अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था. लेकिन इस हमले के बाद अभिनंदन का विमान भी पाकिस्तान की सीमा में क्रैश कर गया था. हालांकि अभिनंदन इसमें बच गये थे, लेकिन पाकिस्तानी सेना में उन्हें बंदी बनी लिया था. लेकिन भारत के दवाब के बाद उन्हें पाकिस्तान ने लगभग 60 घंटे के बाद छोड़ा था. गौरतलब है कि अभिनंदन ने Mig-21 उड़ाते हुए पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था. बालाकोट स्ट्राइक के बाद विश्व में उनकी तारीफ हुई थी. क्योंकि F-16 विमान अमेका में बना उच्च स्तर का लड़ाकी विमान था.जबकि उसे के मार गिराने वाला भारत का MIG-21 विमान 60 साल पुराना था और उसे रूस में बनाया गया था. भारत ने इस विमान को 1970 में रूस से खरीदा था. इसे भी पढ़ें - किसान">https://lagatar.in/kisan-mahapanchayat-crowd-of-farmers-in-eco-garden-tikait-said-uncle-nephew-relationship-between-owaisi-and-bjp/">किसान

महापंचायत : ईको गार्डन में किसानों की भीड़, टिकैत ने कहा- ओवैसी और बीजेपी के बीच चाचा- भतीजा का रिश्ता
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp